दिल्ली-NCR में मदर डेयरी का दूध 3 रुपये लीटर हुआ महंगा

मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR सहित दूसरे शहरों में अपने दूध के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दूध की नई कीमतें शनिवार से लागू होंगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

साद बिन उमर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR सहित दूसरे शहरों में अपने दूध के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दूध की नई कीमतें शनिवार से लागू होंगी.

अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 49 रुपये की जगह 52 रुपये लीटर मिला करेगा. वहीं टोंड दूध की कीमत 39 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसी तरह डबल टोंड दूध की कीमत 35 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement

उधर मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक की कीमत मौजूदा 25 रुपये के बजाय 26 रुपये, तो टोंड दूध का आधा लीटर पैक के लिए अब 21 रुपये देने होंगे. वहीं आधा लीटर डबल टोंड दूध पैक की कीमत 18 रुपये के बजाय 19 रुपये होगी. कंपनी के टोकन दूध की कीमत भी 36 रुपये से बढाकर 38 रुपये लीटर कर दी गई है. वहीं गाय के दूध के दाम 40 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं.

कीमतों में इस इजाफे पर इस प्रमुख दूध सप्लायर कंपनी का कहना है कि दूध खरीदने की कीमतों में इजाफे के कारण उसने यह फैसला लिया है. मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, 'बीते एक साल में हमारे दूध खरीद मूल्य में 5-6 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. इसलिए हम उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, हमारी 90 प्रतिशत बिक्री आधा लीटर वाले पैक में होती है, इसलिए प्रभावी वृद्धि दो रुपये प्रति लीटर रहेगी.'

Advertisement

मदर डेयरी ने मुंबई, चेन्नई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली एनसीआर में कंपनी रोजाना करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है. कंपनी की बिक्री आय का लगभग 80 प्रतिशत दूध की खरीद पर खर्च होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement