मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर AAP पर बरसे माकन, सत्येंद्र जैन ने किया पलटवार

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अपने पायलट प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की और उसके बाद अब उसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के हर इलाके में सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोला, जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है लेकिन कांग्रेस ने इन क्लीनिक्स पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
अजय माकन अजय माकन

मणिदीप शर्मा / रजत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अपने पायलट प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की और उसके बाद अब उसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के हर इलाके में सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोला, जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है लेकिन कांग्रेस ने इन क्लीनिक्स पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा है की ये क्लीनिक आम लोगों के नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के लोगों के फायदे के लिए हैं और इनके जरिए पार्टी के लोगों को किराए के नाम पर पैसा मिल रहा है.

Advertisement

कांग्रेस के इस आरोप पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि‍ कांग्रेस और बीजेपी मोहल्ला क्लीनिक की सफलता से परेशान हैं इसलिए वो ये सब बोलते हैं. जैन ने ये भी कहा कि‍ कांग्रेस को बात करने के लिए दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक ही मिला. अगर वो ऐसी ही बात करते रहेंगे तो अभी तो जीरों पर हैं, कही माइन्स में न चले जाएं.

सत्येंद्र जैन ने कहा- कांग्रेस और बीजेपी अफवाहें उड़ा रही हैं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि‍ मोहल्ला क्लीनिक में हजारों मरीजों का रोज मुफ्त इलाज हो रहा है और ये एक ऐसी जगह है, जहां दस हजार रुपये तक के टेस्ट फ्री हो जाते हैं और लोग इससे खुश हैं. यही वजह है कि‍ कांग्रेस और बीजेपी इससे परेशान हैं और अफवाहें फैला रहे हैं. जैन ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आगे भी मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे.

Advertisement

माकन बोले- सालाना वसूला जा रहा है 2 करोड़ रुपये किराया
आम आदमी सरकार के 104 मोहल्ला क्लीनिक्स पर कांग्रेस ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्शनल क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर खुलासा किया है. कांग्रेस के 217 जनसर्वेक्षकों ने पड़ताल की और पाया कि आम आदमी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक्स में बड़ी गड़बड़ियां हैं. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक, मोहल्ला क्लीनिक में सीवीसी की किसी भी गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया गया. पीडब्लूडी में किराए के लिए किसी भी तरह की बिडिंग नहीं हुई, न ही रेंट एग्रीमेंट हुआ. माकन ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक्स से किराया 2 करोड़ वसूला जा रहा है. इसमें सिर्फ AAP कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए खोला गया है. अभी 2 करोड़ सालाना किराया मोहल्ला क्लीनिक में जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement