AAP विधायक ने लिखा केजरीवाल को लेटर, लगाए शीर्ष नेताओं पर यौन शोषण के आरोप

सहरावत ने ये चिट्ठी अन्ना हजारे को भी भेजी है और आरोप लगाया है कि जिस राजनीति को बदलने की बात कहकर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी शुरू की थी अब उस रास्ते से पार्टी भटक गई है.

Advertisement
कर्नल देवेंद्र सहरावत, विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत, विधायक

लव रघुवंशी / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पंजाब से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब दिल्ली के बिजवासन से विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. नेताओं पर पंजाब में टिकट देने के लिए यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. इन नेताओं में दुर्गेश पाठक और संजय सिंह भी शामिल हैं, जबकि दिलीप पांडे पर दिल्ली के विधायकों के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

चिट्ठी के मुताबिक

प्रिय अरविंद केजरीवाल जी,

मैं आपका ध्यान इन 4 मुद्दों की और लाना चाहता हूं.

1- मुझे पार्टी के ही कुछ वॉलेंटियर्स ने पंजाब में टिकट वितरण के दौरान हुए यौन शोषण के कुछ मामलों के बारे में बताया है. मैं पंजाब में कई लोगों से मिला और इन आरोपों की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की. मुछे लगता है कि आप और दिल्ली के बाकी एमएलए इस बात से अनजान है कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और दिल्ली से बाकी पार्टी के रिप्रजेंटेटिव पंजाब में क्या-क्या कर रहे हैं.

2- दिलीप पांडे भी दिल्ली में कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. उनके लड़कियों के साथ फोटो इंटरनेट पर, सोशल साइट्स पर सर्कुलेट हो रहे हैं और वो पार्टी के विधायकों के इलाकों में भी बेवजह दखलअंदाजी कर रहे हैं.

Advertisement

3- अब पार्टी की छवि और स्थिति सबसे सामने खराब हो रही है. पार्टी के गलत छवि के लोगों के खिलाफ अब एक्शन लेने का वक्त आ गया है.

4- संदीप कुमार सीडी स्कैंडल मामले में जिस तरह से आशुतोष ने सबके सामने सफाई की दलीलें दी है वो भी हमारे मूल्यों के खिलाफ है.

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप कुछ ऐसा करें कि जिससे लोगों को ये अहसास हो कि हम अभी भी पॉलिटिक्स भी बदलाव ला सकते हैं.

भवदीय,

कर्नल देवेंद्र सहरावत, आम आदमी पार्टी विधायक, बिजवासन

सहरावत ने ये चिट्ठी अन्ना हजारे को भी भेजी है और आरोप लगाया है कि जिस राजनीति को बदलने की बात कहकर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी शुरु की थी अब उस रास्ते से पार्टी भटक गई है. अपने ही विधायक की और से लगाए गये गंभीर आरोपों पर अब तक पार्टी के किसी भी सीनियर लीडरशिप ने कोई सफाई नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement