हौज काजी केस: इमरान हुसैन ने विजय गोयल, एमएस सिरसा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय गोयल और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
समर्थकों के साथ AAP विधायक इमरान हुसैन (फाइल फोटो- ट्विटर) समर्थकों के साथ AAP विधायक इमरान हुसैन (फाइल फोटो- ट्विटर)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय गोयल और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, दिल्ली के हौज काजी मामले को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा और विजय गोयल ने इमरान हुसैन और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए थे.

सिरसा ने कहा था कि जब मंदिर तोड़ा जा रहा था, उस भीड़ को केजरीवाल के मंत्री बढ़ावा दे रहे थे. मंदिर टूटने पर केजरीवाल की चुप्पी आपराधिक है. सिरसा के इस बयान पर इमरान हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आईपीसी की धारा 505 (1) (सी), 153 के तहत कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

वहीं विजय गोयल ने कहा था कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने रात को आकर इस झगड़े को तूल दिया था.

शिकायत पत्र

विजय गोयल ने कहा कि लोगों ने बताया है कि पार्किंग को लेकर दो लोगों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रात को इमरान हुसैन ने भीड़ इकट्ठा की, जिसके बाद हमला हुआ. इसी वजह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement