पूर्वी द‍िल्ली के लोगों को म‍िलेगी सौगात, 31 अक्टूबर से यहां भी चलेगी मेट्रो ट्रेन

मेट्रो लाइन के इस हिस्से के खुलते ही पूर्वी दिल्ली के 15 मेट्रो स्टेशन से दिल्लीवाले आसानी से सफ़र कर पाएंगे. 18 किलोमीटर की इस नई लाइन के जुड़ते ही दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 314 किलोमीटर हो जाएगा. वहीं, माना जा रहा है कि फोर्थ फेज के कम्पलीट होते ही दिल्ली मेट्रो, 400 किलोमीटर के आंकड़े को भी छू लेगी.

Advertisement
पूर्वी द‍िल्ली के ल‍िए इसी ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन (Photo: aajtak) पूर्वी द‍िल्ली के ल‍िए इसी ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन (Photo: aajtak)

अंकित यादव / श्याम सुंदर गोयल

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

पूर्वी दिल्ली के लिए एक बेहतरीन कनेक्टिविटी का साधन बनने जा रही मेट्रो लाइन के एक हिस्से को 31 अक्टूबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे.  इस कार्यक्रम में सांसद महेश गिरी और मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे. हालांक‍ि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार कार्यक्रम से दूरी बना ली है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार से मेट्रो के कुछ विषयों पर अरविंद केजरीवाल का टकराव है.  इसी नाराज़गी के चलते केजरीवाल ने इस कार्यक्रम से दूरी बनायी है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 314 किलोमीटर हुआ

मेट्रो लाइन के हिस्से के खुलते ही पूर्वी दिल्ली के 15 मेट्रो स्टेशन से दिल्लीवाले आसानी से सफ़र कर पाएंगे. 18 किलोमीटर की इस नई लाइन के जुड़ते ही दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 314 किलोमीटर हो जाएगा. वहीं, माना जा रहा है कि फोर्थ फेज के कम्पलीट होते ही दिल्ली मेट्रो,  400 किलोमीटर के आंकड़े को भी छू लेगी.

15 मेट्रो स्टेशन, तीन इंटरचेंज स्टेशन,  सभी एलीवेटेड

पिंक लाइन के इस हिस्से के शुरू होते ही जिन 15 स्टेशन पर आप सफ़र कर पाएंगे उनके नाम है त्रिलोकपुरी, संजय झील, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज-2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के स्टेशन शामिल हैं. वहीं,  तीन इंटरचेंज स्टेशन भी बनाए गए जिसमें आनंदविहार और कडकड़डूमा हैं  जो कि ब्लू लाइन को जोड़ेगें और वेलकम मेट्रो स्टेशन रेड लाइन को जोड़ेगा.  सभी 15 मेट्रो स्टेशन एलीवेटेड होंगे.

Advertisement

31 अक्टूबर दो बजे से जनता सफ़र कर पाएगी

31 अक्टूबर को दोपहर के दो बजे से दिल्लीवाले इस लाइन में सफ़र कर पाएंगे क्योंकि यह लाईन जनता के लिए खोल दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नाराज़गी का कारण हैं फ़ोर्थ फेज मेट्रो में फंडिंग का विवाद. कई मौकों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मसले पर केंद्र से नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके  हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement