टिकट की उम्मीद में राहुल गांधी के दर पहुंची यूथ कांग्रेस

दिल्ली के निगम चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता पार्टी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं निगम में सत्ता पर काबिज बीजेपी ने 10 साल की नाराजगी से निपटने के लिए बदली रणनीति के तहत सभी पार्षदों के टिकट काट नये उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दिल्ली के निगम चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता पार्टी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं निगम में सत्ता पर काबिज बीजेपी ने 10 साल की नाराजगी से निपटने के लिए बदली रणनीति के तहत सभी पार्षदों के टिकट काट नये उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है.

Advertisement

इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर टिकट की उम्मीद लेकर पहुंचे. यूथ कांग्रेस की मांग है कि निगम चुनाव में युवाओं को तरजीह दी जाए. दिल्ली युवा कांग्रेस के नेता अमित मलिक ने कहा कि इस चुनाव में 50 से 7 युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए.

अमित मलिक ने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव के दौरान लाठी-डंडे खाता है चुनाव के वक्त उसे टिकट क्यों नहीं दिया जाता. सीधे-सीधे पार्टी के किसी नेता का नाम ना लेकर युवा कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सीमापुरी से आए किशोर का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए हर जगह प्रचार किया और जब निगम चुनाव का वक्त आता है तो पैराशूट कैंडिडेट क्यों दे दिया जाता है.

Advertisement

हालांकि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसे में टिकटों की दावेदारी को लेकर के युवा कांग्रेस की ओर से आया विरोध कांग्रेस के लिए निगम चुनाव में मुसीबत का सबब बन सकता है. अमित मलिक का कहना है कि राहुल गांधी से उम्मीद है कि नगर निगम चुनाव में इस बार युवा कांग्रेस से 50 से 60 उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा. वहीं दूसरे कई कार्यकर्ता भी टिकटों की उम्मीद में राहुल गांधी के घर पहुंचे लेकिन कहते हैं कि टिकट नहीं भी मिला तो पार्टी जिसे लड़ाएगी उसका साथ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement