दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए अपना कैंपेन आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया. एक बार फिर बीजेपी के पोस्टर ब्वॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे. दिल्ली बीजेपी ने नए चेहर, नई सोच का नारा दिया है और दिल्ली मांगे कमल निशान जैसे नारों के साथ कैंपेन की शुरुआत की है. कांस्टीट्यूशन क्लब में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और एमसीडी चुनाव के लिए इंचार्ज बनाए गए विनय सहस्त्रबुध्दे की मौजूदगी में इस कैंपेन को लांच किया गया.
खास बात ये है कि इस बार बीजेपी के चुनाव प्रचार का थीम सांग खुद अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गाया है. यही नहीं कैंपेन लांच करते वक्त मनोज तिवारी ने पत्रकारों के सामने बीजेपी के इस कैंपेन गीत को गाया. तिवारी के मुताबिक उन्होंने रात भर जागकर इस गाने की रिकार्डिंग कराई है और इस गाने में उन्होंने दिल्ली वालों को उम्मीद बंधाई है कि बीजेपी ही उनकी समस्याएं न सिर्फ समझती है, बल्कि उनका समाधान भी बीजेपी के पास ही है.
बीजेपी ने थीम सांग "भाजपा दिल में दिल में भाजपा दिल्ली में" दिल्ली की तमाम समस्याओं को सुलझाने का दावा किया है और दिल्ली सरकार की नाकामियों को भी गाने में पिरोया है. मनोज तिवारी के मुताबिक गाने में बात कहने से अच्छी भी लगती है और समझ में भी आती है.
कैंपेन लांच के मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि, "हम पॉजिटिव कैंपेन करेंगे. हमारा विजन क्या है, इसको जनता के बीच लेकर जाएंगे. हमने एक गाना भी बनाया है, जो खुद मैंने गाया है, जिसमें हम दिल्ली के दिल की बात कर रहे हैं. दिल्ली हमारे दिल में है, और यही हमने गाने में बताया है."
तिवारी ने खुद इस गाने को आवाज दी है ताकि लोगों के साथ सीधा संवाद भी बने. तिवारी के मुताबिक हम दिल्ली की जनता के सामने गवर्नेंस का सकारात्मक पक्ष रखना चाहते हैं, इसीलिए निगेटिव बातें करने के बजाए हमने केजरीवाल की कमियों को सामने रखा है और बताया है कि कैसे उन्हें दूर करेंगे.
कपिल शर्मा