सोमवार को दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुई सीलिंग

सेंट्रल जोन के तहत आने वाले कालकाजी इलाके में सोमवार को 16 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं वेस्ट जोन के तहत आने वाले राजौरी गार्डन में 13 संपत्तियों को बेसमेंट, पहली और चौथी मंज़िल में गलत इस्तेमाल के चलते सील किया गया.

Advertisement
सीलिंग सीलिंग

अजीत तिवारी / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग ने रफ्तार पकड़ी है. सोमवार को नॉर्थ, साउथ और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कुल 52 संपत्तियों को सील किया. सोमवार को सीलिंग का सबसे ज़्यादा असर साउथ दिल्ली में पड़ा जहां 29 संपत्तियों को सील किया गया. साउथ एमसीडी के तहत आने वाले सेंट्रल और वेस्ट जोन में सीलिंग अभियान चलाया गया.

Advertisement

सेंट्रल जोन के तहत आने वाले कालकाजी इलाके में सोमवार को 16 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं वेस्ट जोन के तहत आने वाले राजौरी गार्डन में 13 संपत्तियों को बेसमेंट, पहली और चौथी मंज़िल में गलत इस्तेमाल के चलते सील किया गया. इन जगहों पर अरिना एनिमेशन, ड्रीम कनाडा इमिग्रेशन, स्काय हाइट के अलावा और भी कई अन्य व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी.

साउथ दिल्ली के अलावा नॉर्थ दिल्ली में भी सोमवार को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल और कंवर्जन चार्ज ना जमा कराने के चलते 15 संपत्तियों को सील किया गया है. सिविल लाइंस जोन के आदर्श नगर में 2 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया तो वहीं करोल बाग जोन के भगवान दास नगर में 4 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया. इसके अलावा किशनगंज मार्केट में 9 संपत्तियों की सील किया गया है.

Advertisement

ईस्ट एमसीडी में भी सोमवार को सीलिंग अभियान चलाया गया और 8 संपत्तिय़ों को सील किया गया. इस दौरान भजनपुरा में 1 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया तो वहीं ब्रह्मपुरी में कंवर्जन चार्ज जमा ना कराने के कारण 7 संपत्तियों को सील किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement