दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हरियाणा की फोगाट बहनों से मुलाकात की. गीता और बबीता मनोज तिवारी से उनके घर पर मिलीं. इस दौरान मनोज तिवारी ने दोनों बहनों से एक को नौकरी देने का ऐलान किया.
एमसीडी में नौकरी
मनोज तिवारी ने गीता और बबीता में से एक को साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी देने का ऐलान किया है. इस मौके पर साउथ एमसीडी के स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोंटी भी मौजूद थे. मनोज तिवारी के मुताबिक दोनों बहनों ने जिस तरह से कम उम्र में नाम कमाया है ऐसे में ये नौकरी उनकी तरफ से सम्मान स्वरूप है.
सम्मान के लिए शुक्रिया
फोगाट बहनों ने सम्मान के लिए मनोज तिवारी का शुक्रिया अदा किया. हालांकि गीता फोगाट ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब दोनों बहनों के सामने इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है कि नौकरी कौन करे. इस पर तिवारी ने कहा कि दूसरी बहन को भी नौकरी देने की कोशिश की जाएगी.
वहीं साउथ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष मोंटी ने कहा कुश्ती को अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है. इसलिए ये कदम उठाया गया.
रवीश पाल सिंह