केजरीवाल की फ्री बिजली पर बोले मनोज तिवारी- BJP का इससे भी बड़ा प्लान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये दिल्ली की जनता से केजरीवाल ने लूटा है. यह तो बहुत अच्छा तरीका है 8.5 हजार करोड़ रुपया ज्यादा चार्ज ले लो और 100 करोड़ जनता को वापस कर दो.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (सोर्स-फेसबुक) दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (सोर्स-फेसबुक)

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी मास्टर स्ट्रोक चलते हुए ऐलान किया है कि दिल्ली वासियों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. ऐसे में पलटवार करते हुए दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया है कि केजरीवाल ने जो बिजली का रेट माफ किया है, हम इससे भी ज्यादा की सोच रहे हैं. हम वह भी करके दिखाएंगे.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने तो कुछ नहीं माफ किया है भाईसाहब. यह 200 यूनिट, बीजेपी जिस स्तर पर सोच रही है उसमें दिल्ली के हर बिजली उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए और बड़ी राहत देगी. बीजेपी इससे बहुत ज्यादा राहत देना चाहती है.'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये दिल्ली की जनता से केजरीवाल ने लूटा है. यह तो बहुत अच्छा तरीका है 8.5 हजार करोड़ रुपया ज्यादा चार्ज ले लो और 100 करोड़ जनता को वापस कर दो.

मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल जी अंगुलीमाल डाकू हैं क्या? मनोज तिवारी ने कहा यह जो फ्री हुआ वह बीजेपी के संघर्षों का परिणाम है. 1 अप्रैल 2018 जब से फिक्स चार्ज बढ़ाए थे तभी से हम उनके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. आज यह संघर्ष काम आया है.

Advertisement

बहुत छोटे स्केल पर हम इसका स्वागत करते हैं. मगर 60 में से 54 महीना चला गया अब मात्र छह महीना रह गया तो अब केवल 200 यूनिट फ्री किया है. केजरीवाल ने बहुत सारा लूट लिया और उसका छोटा सा हिस्सा वापस किया जा रहा है. बीजेपी दिल्ली को स्वस्थ दिल्ली बनाना चाहती है, सबके लिए एक समान भाग लेकर आना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement