बाढ़ से डरने की जरूरत नहीं, जल संचयन का भी फायदा: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जलस्तर बहुत तेजी से घट रहा है लोगों को पानी नहीं मिलता है, लेकिन अब हो सकता है यमुना के पास के इलाकों में जल स्तर बढ़े और हैंडपंप के जरिए पानी लोगों को मिलने लग जाए.

Advertisement
मनोज तिवारी (फोटो-मणिदीप शर्मा) मनोज तिवारी (फोटो-मणिदीप शर्मा)

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. दरअसल जिन इलाकों में पानी घुसा है वहां के सांसद खुद मनोज तिवारी हैं. ऐसे में बुधवार सुबह से ही मनोज तिवारी तमाम इलाकों का नाव के जरिए और कहीं पैदल दौरा करते दिखाई दिखे. मनोज तिवारी ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि कुछ किसानी का काम करने वाले लोगों के घर डूब गए हैं. बाढ़ ग्रस्त जनता की परेशानी को हम सभी दूर कर रहे हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के दौरे पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि कहा कि अरविंद केजरीवाल का प्लान आने का नहीं था हमने जब प्लान बना दिया तो हमसे पहले वह दौरा करके चले गए. साथ ही लोगों पर चिंता जताते हुए कहा, 'हम यह जरूर बोलेंगे कि लोगों को दिक्कत आ रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि इस समय लोगों को सुरक्षित भेजना आवश्यक है और जो पानी आया उससे बहुत घबराने की जरूरत नहीं है.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जलस्तर बहुत तेजी से घट रहा है. लोगों को पानी नहीं मिलता है, लेकिन अब हो सकता है यमुना के पास के इलाकों में जलस्तर बढ़े और हैंडपंप के जरिए पानी लोगों को मिलने लग जाए. मनोज तिवारी ने कहा, 'जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ से सिर्फ डरने की जरूरत नहीं है इसके जरिए जल का संचयन भी हो सकता है. मनोज तिवारी ने कहा कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से गंदगी और प्लास्टिक भी उसमें मिल गई है. अब हम थोड़ा पानी उतरने पर स्वच्छता अभियान भी चलाएंगे ताकि इलाके में महामारी न फैल सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement