लालू से गले मिले थे केजरीवाल, तबसे लगा घोटाले का रोग: मनोज तिवारी

उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 2 लाख 28 हजार राशन कार्ड वितरित ही नहीं किए गए. दिल्ली की जनता को अब स्पष्ट हो गया कि केजरीवाल अब लालू हैं. मनोज तिवारी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल ने राशन कार्ड की वेरिफिकेशन की जरूरत तक नहीं समझी.

Advertisement
मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला

परमीता शर्मा / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

सीएजी घोटाले पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनावी ताल ठोंकी और चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से मांफी मांगने को कहा. मनोज तिवारी ने कहा कि इस घोटाले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. जैसा लालू ने बिहार में किया वैसे ही केजरीवाल ने दिल्ली में किया. घोटाले का रोग पहली बार देखा है.

Advertisement

उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 2 लाख 28 हजार राशन कार्ड वितरित ही नहीं किए गए. दिल्ली की जनता को अब स्पष्ट हो गया कि केजरीवाल अब लालू हैं. मनोज तिवारी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल ने राशन कार्ड की वेरिफिकेशन की जरूरत तक नहीं समझी. आपको बता दें कि सीएजी की रिपोर्ट में अलग-अलग विभागों से जुड़े करीब 50 घोटाले सामने आए हैं और दिल्ली सरकार का कहना है कि वो इन घोटालों की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र से सिफारिश करेगी.

इस मामले में केजरीवाल को घेरते हुए मनोज तिवारी ने उनके इस्तीफे तक की मांग की है. तो वहीं नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी सीएजी की रिपोर्ट में सामने आए घोटालों का ठीकरा केजरीवाल सरकार के सिर पर ही फोड़ा है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसके लिए एलजी को जिम्मेदार ठहरा रही है. 'आप' का कहना है कि ये घोटाला तीन नहीं बल्कि 10 सालों से चल आ रहा है. मनीष सिसोदिया के अनुसार सीएजी रिपोर्ट अब बता रही है कि राशन व्यवस्था में चोरी हो रही है, इस चोरी को हम 3 साल से बता रहे हैं कि चोरी हो रही है. हम एलजी को अफसर हटाने के लिए कहते हैं लेकिन वो अफसर नहीं हटाते.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement