सीबीएसई पेपर लीकः मनीष सिसोदिया ने कहा, जावड़ेकर बुलाएं देश के शिक्षा मंत्रियों की बैठक

मनीष सिसोदिया ने लिखा है, "पूरे देश के शिक्षा मंत्रियों को एक साथ बैठने करने की ज़रूरत है ताकि मौजूदा परीक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा की जा सके. साथ ही हम यह सुनिश्चित कर सकें कि पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाएं फिर से दोहराई न जा सकें.

Advertisement
मनीष सिसोदिया और प्रकाश जावड़ेकर मनीष सिसोदिया और प्रकाश जावड़ेकर

पंकज जैन / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर देशभर के शिक्षा मंत्रियों के साथ तुरंत एक बैठक करने की अपील की है. सिसोदिया ने शिक्षा मंत्रियों के साथ इस बैठक को पेपर लीक का समाधान निकालने और परीक्षा प्रणाली को मज़बूत करने के लिए अहम बताया है.

Advertisement

सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री को भेजे अपने खत में लिखा है, "सीबीएसई कक्षा 10 के गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक होना गंभीर मुद्दा है, जबकि हाल ही में दो परीक्षाओं को रद्द किया गया और दोबारा परीक्षा के आदेश भी दिए गए. यह न केवल 26 लाख छात्रों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि सीबीएसई की परीक्षा प्रणाली पर एक प्रश्न चिह्न भी है. एक ऐसा सिस्टम जिस पर छात्रों, माता-पिता और पूरे देश के स्कूलों को भरोसा है.

सिसोदिया ने आगे लिखा है, "पूरे देश के शिक्षा मंत्रियों को एक साथ बैठने की ज़रूरत है ताकि मौजूदा परीक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा की जा सके. साथ ही हम यह सुनिश्चित कर सकें कि पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाएं फिर से दोहराई न जा सकें. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें पार्टी की राजनीति से आगे बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि हर बार एक परीक्षा पत्र लीक हो जाता है, चाहे सीबीएसई हो, एसएसबी या डीएसएसएसबी हो."

Advertisement

मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर परीक्षा पत्र लीक हो जाते हैं तो अयोग्य छात्र अच्छे प्रदर्शन करते हैं और कठोर परिश्रमी छात्र पीछे रह जाते हैं. इसका मतलब यह है कि देश को कम गुणवत्ता वाले अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियर मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement