अयोध्या में मंदिर नहीं, यूनिवर्सिटी बनाने से आएगा रामराज्य: सिसोदिया

राम मंदिर पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और फॉरेन स्टूडेंट्स भी यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. अपने बच्चों को पढ़ाकर हम राम राज्य ला सकते हैं.

Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. फाइल फोटो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. फाइल फोटो

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने राम मंदिर पर चल रहे विवाद के बीच कहा है कि उस स्थान पर एक यूनिवर्सिटी बनवा देना चाहिए.

सिसोदिया ने कहा कि सही मायनों में राम राज्य शिक्षा से आएगा, न कि वहां भव्य मंदिर बनाकर. एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि दोनों पक्ष अगर राजी हो जाएं तो वहां एक विश्वविद्यालय बनना चाहिए.

Advertisement

राम मंदिर पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और फॉरेन स्टूडेंट्स भी यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. अपने बच्चों को पढ़ाकर हम राम राज्य ला सकते हैं. इस समय जाति पर हो रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति को सिर्फ शिक्षा से ही रोका जा सकता है.

सिसोदिया ने कहा कि अभी हाल ही में मैं जापान गया था. वहां जिस दिन हाइड्रोजन से कार चलाने के नए सिस्टम पर चर्चा की जा रही थी, उसी दिन हमारे देश में ट्विटर पर हनुमान की जाति पर बहस हो रही थी. ये बेहद निराश करने वाला है. इसे सिर्फ शिक्षा से ही बदला जा सकता है.

लोकसभा चुनाव के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी  7 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के अलावा उनकी पार्टी पंजाब और हरियाणा में भी पूरा ध्यान दे रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement