सिसोदिया बोले- LG हर बार देते हैं एक हफ्ते का वक्त, इसलिए कर रहे इंतजार

सिसोदिया ने बताया कि हम इस संबंध में कई बार एलजी से मिले हैं. मुख्यमंत्री और हमने चिट्ठियां भी लिखी हैं. लेकिन उपराज्यपाल हर बार एक हफ्ते का वक्त मांगते रहते हैं. इसलिए हम वेटिंग रूम में उनका इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

आशुतोष मिश्रा / जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. उपराज्यपाल पर अपनी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है.

सोमवार शाम 5.30 बजे के बाद से केजरीवाल और उनके तीनों मंत्री एलजी दफ्तर में ही डटे हुए हैं. इस मसले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर एलजी और अफसरों के जरिए दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया.

Advertisement

पढ़ें, मनीष सिसोदिया का पूरा इंटरव्यू

पहला सवाल: अगर सरकार ही धरने पर बैठी रहेगी तो जनता का क्या होगा? मॉनसून सिर पर है, कई काम बाकी हैं. जनता सरकार से उम्मीद करती है. ये धरना राजनीति कब तक चलेगी?

मनीष सिसोदिया: देखिए इसीलिए हम पिछले 3 दिनों से उपराज्यपाल महोदय के वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. जनता हम से उम्मीद कर रही है कि हम उनके लिए काम करें. आईएएस अफसर काम नहीं कर रहे हैं और एलजी साहब उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसीलिए हम यहां बैठे हुए हैं कि एलजी साहब आईएएस अफसरों को काम के लिए कहें. हम पीएम मोदी से भी कहना चाहते हैं कि वो अधिकारियों को काम करने दें.  

दूसरा सवाल: विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली में बिजली-पानी की दिक्कत हो रही है और उसी नाकामियों की वजह से आप धरना राजनीति कर रहे हैं और उपराज्यपाल के घर में ही धरने पर बैठ गए हैं?

Advertisement

मनीष सिसोदिया: यही तो हम भी कह रहे हैं बीजेपी के नेताओं से प्रधानमंत्री से कि आप जो एलजी के जरिए, आईएएस अफसरों के जरिए काम में बाधा डाल रहे हैं, उसे बंद करिए. अगर अड़चन डाली जाएगी तो काम कैसे करें.

तीसरा सवाल: आईएएस एसोसिएशन और उपराज्यपाल का कहना है कि दरअसल अधिकारियों के साथ विवाद की स्थिति में आपने समझौते की कोई कोशिश नहीं की? क्या चुनी हुई सरकार अधिकारियों के साथ मतभेद की स्थिति में सुलह की कोशिश नहीं कर सकती?

मनीष सिसोदिया: संवाद के जरिए हमने बहुत कोशिश की है. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट एलजी साहब से मिली थी. 26 फरवरी को सीएम साहब ने चिट्ठी लिखी कि आईएएस अफसर किस तरह से अड़ंगा डाल रहे हैं. मैंने भी चिट्ठी लिखी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. मई में हम मिले, उन्होंने सात दिन का वक्त दे दिया. फिर 7 जून को हम तीन मंत्री मिले तो उन्हें एक हफ्ते का वक्त दिया. परसो (11 जून) जब हम आए तो फिर उन्होंने वक्त मांगा. इसलिए हमने कहा कि आपको जितना समय चाहिए ले लीजिए, हम वेटिंग रूम में आपका इंतजार कर रहे हैं.

चौथा सवाल: हमने कल एक रिएलिटी चेक किया और पाया कि मुख्य सचिव से लेकर गृह सचिव और तमाम अधिकारी अपने दफ्तरों में मौजूद हैं और काम भी कर रहे हैं?

Advertisement

मनीष सिसोदिया: देखिए यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि अफसर दफ्तरों में बैठ रहे हैं. दफ्तर में बैठने से काम नहीं होता है. किसी समस्या पर मीटिंग नहीं हो रही है. मंत्री के साथ अफसरों की मीटिंग होती है, तब काम होता है, सिर्फ दफ्तर में बैठने से काम नहीं होता है.

पांचवां सवाल: सर रास्ता कैसे निकलेगा आखिर? दुनिया देख रही है कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री उपराज्यपाल निवास पर धरने पर बैठे हैं. सरकार की छवि के लिए भी ऐसी तस्वीरें क्या अच्छी होती हैं?

मनीष सिसोदिया: हम जो LG साहब के वेटिंग रूम में बैठे हैं, हम भी तो रास्ते के लिए बैठे हैं. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अफसर लगातार 3 महीने से हड़ताल पर हैं. ये कब तक चलेगी. मैं पीएम से भी अपील करता हूं कि इसका रास्ता निकालिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement