Delhi: दुकान की छत पर मिली लाश, सिर और गर्दन पर थे चोट के निशान, हत्या की जांच में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. मगर, किसने और कैसे की, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. शव की गर्दन और सिर पर चोटों के कई निशान थे. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि ये चोटें पत्थर और किसी नुकीली चीज से वार करने के बाद लगी हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां शनिवार को एक दुकान की छत पर लगभग 20 साल के एक युवक की का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. मगर, किसने और कैसे की, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक पर खून से लथपथ एक शव पड़े होने की सूचना दोपहर करीब 12.15 बजे कोतवाली पुलिस थाने को मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वहां जाने पर पता चला कि दुकान की छत पर एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. 

यह भी पढ़ें- कहां हैं 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी'? तलाश में दिल्ली पुलिस, FIR दर्ज कर जांच के लिए घर पहुंची

शव की गर्दन और सिर पर चोटों के कई निशान थे. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि ये चोटें पत्थर और किसी नुकीली चीज से वार करने के बाद लगी हैं. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्या की वारदात के बारे में कोई सुराग लग सके. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मुखबिरों को भी पुलिस ने सक्रिय कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement