TikTok वीडियो में दिल्ली पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल, लोगों ने किए सवाल

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग दिल्ली  पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

वीडियो ऐप टिक-टॉक के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. लोग ऐसे भी काम करने के लिए क्रेजी हुए जा रहे हैं जिन्हें करना कानूनन जुर्म है. लोग अपने जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टिक टॉक वीडियो शूट करने के लिए दिल्ली पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शर्टलेस शख्स कार का गेट खोलकर हैरतअंगेज तरीके से चलती कार की छत पर जाकर पुश-अप्स मारता है. डिप्स मारने के बाद शख्स कार से कूद जाता है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अर्टिगा कार पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ और कार में रेड बेकन लाइट भी लगी हुई है.

गौरतलब है कि इस तरह की गाड़ी का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारी करते हैं. दिल्ली पुलिस लिखी कार और लालबत्ती लगी गाड़ी पर स्टंटबाजी का ये वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के सिनियर अफसरों में हड़कंप मचा है.

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग दिल्ली  पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

जांच के बाद दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दरअसल यह कार एक प्राइवेट एजेंसी से दिल्ली पुलिस ने हायर किया हुआ है. स्टंट करने वाला शख्स ड्राइवर का दोस्त है. दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों यह कार किसी और ने इस्तेमाल की. यह भी जानकारी मिली है कि इस संबंध में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement