दिल्ली: ज्वाला हेड़ी मार्केट में आग, लाखों का माल राख

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में ज्वाला हेड़ी मार्केट की कई दुकानों में भीषण आग लगी है. इस आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग के 12 फायर टेंडर मौजूद हैं.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

  • ज्वाला हेड़ी मार्केट की कई दुकानों में लगी आग
  • मौके पर दमकल विभाग के 12 फायर टेंडर

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में ज्वाला हेड़ी मार्केट की कई दुकानों में भीषण आग लगी है. इस आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग के 12 फायर टेंडर मौजूद हैं. इस आग में जलकर लाखों का माल खाक हो गया है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

इस सप्ताह 3 नवंबर को दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में सुबह भीषण आग लगी थी. दमकल की 28 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेगजीन की चार मंजिला फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया था. आग को बुझाते वक्त तीन दमकल कर्मी घायल हो गए थे.

आग की वजह से बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया और करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया था. आग इतनी भीषण थी आस पास के मकान भी इसकी जद में आ गए. बगल के कई मकान भी इस आग की चपेट में आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement