बीजेपी का राहुल और रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना, दिल्ली में लगाया 'जीजा साला चोर है' पोस्टर

लोकसभा चुनाव के पहले राफेल डील एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल डील को लेकर पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी अपने अंदाज में कांग्रेस को जवाब दे रही है.

Advertisement
दिल्ली में लगा पोस्टर(फोटो- मणिदीप शर्मा) दिल्ली में लगा पोस्टर(फोटो- मणिदीप शर्मा)

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले राफेल डील एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल डील को लेकर पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी अपने अंदाज में कांग्रेस को जवाब दे रही है. बीजेपी नेता सरदार आरपी सिंह ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने अपने पोस्टर में लिखा है कि गली गली में शोर है, जीजा साला चोर है. ऐसा ही एक बैनर बीजेपी के राष्ट्रीय दफ़्तर के ठीक सामने लगाया गया. आरपी सिंह ने कहा कि राफेल कहते हुए राहुल गांधी खुद फेल हो गए हैं क्योंकि उनके पास कोई तथ्य नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी पर नाहक ही आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा दोनों पर ही मुकदमे चल रहे हैं, ऐसे में यह दोनों भ्रष्ट हैं इसलिए दोनों ही चोर हैं. बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में यह पोस्टर लगाए गए हैं ताकि दिल्ली की जनता को सच्चाई पता चल सके कि आखिर यह जीजा साले मिलकर देश को किस तरह से गर्त में ले जा रहे हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कांग्रेस नेता जितेंद्र कोचर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ जुमलेबाजी के पोस्टर लगा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जल्द ही सिर्फ पोस्टरों तक सिमट कर रह जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement