दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाएंगे या नहीं? यह साफ नहीं हो सका है. ईडी ने कुछ दिन पहले ही केजरीवाल को पूछताछ के लिए चौथा समन जारी किया था. ईडी ने केजरीवाल को 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था. ईडी इससे पहले केजरीवाल को 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है. लेकिन दिल्ली के सीएम ने इन तीनों समन को स्किप कर दिया था और इन्हें गैर कानूनी बताया था.
केजरीवाल के गुरुवार को ईडी दफ्तर जाने के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के ठीक बाद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं.
'कानून के हिसाब से काम करेंगे'
एक दिन पहले बुधवार को जब अरविंद केजरीवाल से ED के चौथे समन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'जो भी कानून संगत काम है उसे कानून के हिसाब से करेंगे.' केजरीवाल का लोकसभा चुनाव की तैयारियों मद्देनजर गुरुवार से गोवा का दौरा शुरू हो रहा है.
तीन दिन गोवा में रहेंगे केजरीवाल
केजरीवाल गोवा में 18, 19 और 20 जनवरी तक रहेंगे और वहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पब्लिक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं.
'ED के समन को बताया था गैरकानूनी'
इससे पहले ED ने केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए तीसरा समन भेजा था, लेकिन उन्होंने ED के समन को गैरकानूनी बताया था और पेश नहीं हुए थे. केजरीवाल ने ईडी को एक पत्र भी भेजा था.
केजरीवाल ने 3 जनवरी को ईडी को लिखे पत्र में क्या कहा था...
- ED के समन में ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो यह बताए कि मुझे क्यों समन भेजा गया?
- समन में यह स्पष्ट नहीं है कि ED द्वारा मुझे व्यक्तिगत तौर पर या दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक के तौर पर बुलाया गया है?
- बिना स्पष्ट जानकारी वाले इस तरह के समन पहले भी कोर्ट द्वारा गैर कानूनी करार दिए जा चुके हैं और कोर्ट द्वारा रद्द भी हो चुके हैं.
- केजरीवाल ने दिल्ली की तीन सीटों पर राज् सभा चुनाव में व्यस्तता का भी जिक्र किया था.
- मुख्यमंत्री होने के नाते 26 जनवरी की तैयारियों में व्यस्त होने का हवाला भी दिया था.
- केजरीवाल ने ED समन मीडिया में लीक होने का मामला भी उठाया और पूछा- क्या ED द्वारा मेरी छवि खराब करना ही मकसद है?
- केजरीवाल ने ED द्वारा पूछताछ में बुलाने की वजह भी पूछी थी और ED से लिखित सवाल भी मांगे थे.
- केजरीवाल ने ED से कहा था कि कानून के मुताबिक हर तरह की जांच में शामिल होने को तैयार हूं. हालांकि ED की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है.
- केजरीवाल ने यह भी कहा था कि ED के पास समन भेजने की ठोस वजह और जस्टिफिकेशन नहीं है.
- केजरीवाल ने ED को कानून के तहत और पारदर्शी तरीके से एक्ट करने की सलाह भी दी थी.
पंकज जैन