सतेंद्र जैन ने कहा- वायसराय और चर्च‍िल की भाषा बोल रहे हैं LG नजीब जंग

दिल्ली सरकार में 7 मंत्रालय संभाल रहे सतेंद्र जैन ने उप राज्यपाल के सचिवालय से सभी फाइलें मंगवाने वाले आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर मौखिक रूप से ऐसे आदेश दिए हैं तो ये असंवैधानिक है.

Advertisement
सतेंद्र जैन सतेंद्र जैन

पंकज जैन / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. 'आज तक' से खास बातचीत में मंत्री सतेंद्र जैन ने उपरज्यपाल नजीब जंग को सक्रि‍य राजनीति में आने की सलाह देते हुए कहा कि उप राज्यपाल साहब को कोई भी आदेश अधिकारियों को देने की बजाय मंत्रि‍यों के जरिए देना चाहिए.

दिल्ली सरकार में 7 मंत्रालय संभाल रहे सतेंद्र जैन ने उप राज्यपाल के सचिवालय से सभी फाइलें मंगवाने वाले आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर मौखिक रूप से ऐसे आदेश दिए हैं तो ये असंवैधानिक है. उन्होंने सारी फाइल मंगाई हैं तो हम भेज देंगे. लेकिन लाखों फाइल कब तक देख लेंगे. ऐसे तो सारा सिस्टम बंद हो जाएगा और सिस्टम बंद करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

उप राज्यपाल सभी नियमों को पलटना चाहते हैं: जैन
आम आदमी पार्टी सरकार का आरोप है कि उपरज्यपाल सभी नियम को उलटना चाहते हैं. जैन ने बताया, 'हाई कोर्ट ने कहा था कि बिना मंत्रियों की सलाह के नियुक्ति नहीं कर सकते. मेरी जानकारी के बिना मेरा ड्राइवर और PA बदल दिया जाए, स्टाफ को बदल दिया जाए तो सरकार कैसे चलेगी? बड़ी अजीब सी बात है, गलत है. उपराज्यपाल कोई भी फाइल देखने के किये मंगा सकते हैं, लेकिन फाइल मंगाकर फैसले नहीं ले सकते, उसके लिए उन्हें प्रक्रिया से गुजरना होगा'.

'पूर्ण राज्य का दर्जा जनता की मांग'
जैन ने नजीब जंग पर सीधा हमला करते हुए कहा, 'अब मैं कहां जा रहा हूं उनके संज्ञान में नहीं है, हर चीज की जानकारी देना संभव नहीं है. लाखों लोग सरकार में काम कर रहे हैं. लाखों फैसले उन्हें पता हो, जरूरी नहीं.' इस बीच दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जनता की डिमांड है, पूर्ण राज्य की दर्जे की मांग बहुत पहले से है. आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी ने लोकसभा में बिल भी पास किया था.'

Advertisement

चर्चिल और वायसराय से की LG की तुलना
सतेंद्र जैन ने उपराज्यपाल नजीब जंग की तुलना वायसराय से करते हुए कहा कि उपरज्यपाल साहब जनता से रूबरू नहीं होते. उनका लोकतंत्र पर कितना विश्वास है ये हमेशा से पता है, उन्होंने कभी कोई चुनाव तो लड़ा नहीं है और बिना लड़े कोई टॉप पर पहुंच जाए, तो वो चाहेंगे ही.' उन्होंने कहा कि ऐसे तो वायराय ने भी कहा था कि इस देश को पूर्ण स्वतंत्रता की जरूरत नहीं है. उपराज्यपाल जो भाषा बोल रहे हैं वायसराय की भाषा बोल रहे हैं और चर्चिल ने भी कहा था कि भारत को आजादी नहीं दी जा सकती. यहां के लोग अपना राज्य चला नहीं सकते है. मुझे लगता है वो चर्चिल या वायसराय की भाषा बोल रहे हैं.'

हाल में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी बस का ट्रायल रन शुरू किया है. परिवहन मंत्री के नाते सतेंद्र जैन से जब उपरज्यपाल को इसकी फाइल भेजने का सवाल पूछा गया तो वो हंस पड़े और बोले, 'फाइल अभी नहीं भेजी गई है. अभी तक उपरज्यपाल ने मंगाई नहीं है, मांगेंगे तो भेज देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement