बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार का साथ देंगे केजरीवाल

राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का ऐलान किया है. आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने गृहमंत्रालय द्वारा बैठक बुलाने की मांग उठाई है.

Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (संकेतिक तस्विर) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (संकेतिक तस्विर)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का ऐलान किया है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से, देश की राजधानी में हो रहे क्राइम की घटनाओं को लेकर सवाल पूछते हुए चिंता जताई थी. साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी संसद में दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए और गृहमंत्रालय के साथ बैठक की मांग उठाई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “हम सबको मिलकर दिल्ली के अंदर कानून–व्यवस्था को सुधारना है. दिल्ली सरकार ने बहुत बड़े स्तर पर सीसीटीवी लगाने शुरू किए हैं. इससे बढ़ रहे अपराध को नियंत्रण करने में बहुत मदद मिलेगी. अगर कहीं कोई गड़बड़ करेगा तो उसकी फीड मिलेगी और इससे तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी."

इसके अलावा दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जवाबदेही के सवाल पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही. उन्होंने कहा, "सभी एजेंसियों, सरकारों और पब्लिक को मिलकर काम करना होगा. हम अपनी तरफ से केंद्र सरकार का पूरा सहयोग करेंगे. बिना किसी राजनीति के हम सबको मिलकर दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए काम करना है."

उधर संसद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है. संसद में संजय सिंह ने कहा कि "पिछले एक महीने में 220 राउंड फायर हुए. 1 साल में  2043 बलात्कार की घटनाएं हुईं, वहीं हत्याओं की घटना में भी इजाफा हो रहा है. 833 पुलिस अधिकारियों की कार्यपद्धति को संदेह में रखा गया है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है. दिल्ली में एक ऑटो वाले सरबजीत को सड़क पर घसीटकर पुलिस ने पीटा."

Advertisement

आगे संजय सिंह ने संसद में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृहमंत्रालय की तरफ से एक बैठक बुलाने की मांग रखते हुए कहा, "दिल्ली में बढ़ते अपराध को देखते हुए गृहमंत्रालय एक बैठक बुलाए, दिल्ली पुलिस कमिश्नर के अलावा मुख्यमंत्री को भी इस बैठक में शामिल किया जाए ताकि सुझाव दिए जा सकें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement