सीलिंग को SC तक लेकर जाएंगे केजरीवाल, कहा- LG-केंद्र चाहे तो लग सकता है बुलडोजर पर ब्रेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए सीलिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का दावा किया है. सीलिंग से परेशान व्यापारियों से मुलाकात करने मॉडल टाउन बाजार पहुंचे केजरीवाल ने बताया कि वो सीलिंग के मुद्दे पर एलजी से लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर थक चुके हैं.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

वंदना भारती / पंकज जैन / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए सीलिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का दावा किया है. सीलिंग से परेशान व्यापारियों से मुलाकात करने मॉडल टाउन बाजार पहुंचे केजरीवाल ने बताया कि वो सीलिंग के मुद्दे पर एलजी से लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर थक चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट का रुख

सीलिंग से राहत दिलाने के 'आजतक' के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सीलिंग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी. इसके लिए वरिष्ठ वकीलों के साथ एक बैठक की है और जल्द ही तमाम वकील पेटिशन तैयार कर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि एलजी, बीजेपी और केंद्र चाहे तो 24 घंटे के अंदर सीलिंग बंद हो सकती है.

Advertisement

बिजनेस चौपट

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में व्यापरियों पर सीलिंग की गाज गिर रही है, छोटे व्यापारी परेशान हैं. एक साल के अंदर सीलिंग तीसरी बड़ी विपदा है. नोटबंदी से बिजनेस चौपट, जीएसटी की मार और अब सीलिंग ने व्यापार को नुकसान पहुंचाया है. व्यापारी बहुत नाराज हैं, चारों तरफ त्राहि त्राहि है.

कंवर्जन चार्ज पर LG को चिट्ठी

चिट्ठी लहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब को 25 जनवरी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्हें कारण और समाधान लिखे थे. कन्वर्जन चार्ज 80 हजार से 22 हजार कर दिया, लेकिन 3 हजार करोड़ कन्वर्जन चार्ज, जो एमसीडी ने इकट्ठा किया, उसका हिसाब कहां है? हमारी मांग है कि कन्वर्जन चार्ज पूरी तरह हटा देना चाहिए और यह काम एलजी कर सकते हैं.

Advertisement

AAP पर मारपीट का आरोप

इस दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया. केजरीवाल से जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी विधायक ने बदतमीज़ी की है तो अभी उसे पार्टी से निकाल दूंगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि हम बीजेपी नेताओं के साथ मीडिया के सामने चर्चा चाहते थे. मैं उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा लेकिन वो चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement