दिल्ली: जो बच्चे सुन नहीं सकते, उन बच्चों को AAP सरकार फ्री में देगी कॉक्लियर इंप्लांट

ऐसे बच्चे जो जन्म के साथ ही सुनने में असमर्थ हैं, उन्हें केजरीवाल सरकार कॉक्लियर इंप्लांट का तोहफा देगी. दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 100 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. 

Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा का किया उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा का किया उद्घाटन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • वर्ष में 100 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
  • चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय में मिलेंगी सेवाएं 
  • आरोग्य कोष योजना के तहत मिलेगा लाभ 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया कि केजरीवाल सरकार जन्म के बाद सुनने में असमर्थ जरूरतमंद नवजात बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराएगी. गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर के चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा का उद्घाटन किया गया.

दरअसल, कॉक्लियर इंप्लांट को दिल्ली सरकार के आरोग्य कोष योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.  केजरीवाल सरकार ने चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय में जारी वर्ष में 100 बच्चों को इस तकनीक से लाभांवित करने का लक्ष्य रखा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार इस योजना में आने वाले पूरे खर्च को उठाएगी और सभी दिल्लीवासी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अस्पताल में डॉक्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि "भगवान ने मुनष्य को 5 इन्द्रियां दी हैं, जो मानव जीवन को सुचारू ढंग से चलने के लिए जिम्मेदार हैं. इन सभी पांच इन्द्रियों में सबसे पहला स्थान कान का है, जिसके बाद और सभी इन्द्रियों का स्थान आता है. प्रकृति द्वारा दिए गए सुनने की क्षमता बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह सभी प्राणियों के पास नहीं है"

सत्येन्द्र जैन ने कहा कि नवजात बच्चों के जन्म के बाद परिवार वालों को खबर नहीं होती कि उनके बच्चे में सुनने की क्षमता है या नहीं है, लेकिन दिल्ली सरकार की यह प्राथमिकता रहेगी कि हर नवजात बच्चे को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने से पहले उसके सुनने की क्षमता की जांच होनी चाहिए, ताकि इस समस्या का हल निकल सके और सभी बच्चों में सुनने की क्षमता हो"

Advertisement

उन्होंने कहा "इसे प्रोटोकॉल बनाया जाना चाहिए, क्योंकि दिल्ली में हर साल सैकड़ों बच्चे सुनने की अक्षमता के साथ पैदा होते हैं, जो कभी-कभी माता-पिता को उस दौरान पता नहीं चल पाता है और बाद में सुनने की समस्या का इलाज मुश्किल हो जाता है, लेकिन यदि जन्म के तीन महीने के भीतर इसका इलाज किया जाए, तो यह समस्या ठीक हो सकती है."

दिल्ली सरकार के मुताबिक एक कॉक्लियर इंप्लांट में सरकार को लगभग 5 लाख का खर्च आता है, जिसे अब केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसे बच्चे, जो गंभीर रूप से सुनने में असमर्थ हैं, उन्हें सुनने की मशीन से ज्यादा फायदा नहीं होता है. गंभीर रूप से सुनने में असमर्थ बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा से काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement