केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग शुक्रवार को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में मेगा मुद्रा कैंप आयोजित कर रहा है. गुरुवार को राजस्व विभाग की सचिव सह मंडल आयुक्त मनीषा सक्सेना ने बताया कि कैंप का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे.
उनके मुताबिक कैंप में नागरिकों को मुद्रा योजना के साथ आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाते खेलने, बैंक खाते को आधार और मोबाइल फोन से लिंक करवाने, आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड को अपग्रेड करने जैसी तमाम बातें बताई जाएंगी. यहां आने वाले नागरिकों को डिजिटल भुगतान के लाभ भी बताए जाएंगे. इसमें भीम एप को डाउनलोड करना और उपयोग करने की जानकारी दी जाएगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारियां भी मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट अप इंडिया योजना समेत अन्य कई तरह की जानकारी दी जाएगी.
अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि एक दिवसीय कैंप में 5000 लोग आ सकते हैं. 27 सितंबर से 17 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम देश के कई हिस्सों में हो रहा है. स्टेट लेवल बैंकर कमेटी इसमें सहयोग कर रही है. इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. स्ट्रीट वॉल प्रतियोगिता भी होगी.
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह / मणिदीप शर्मा