दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला दोबारा लागू करने को लेकर केजरीवाल सरकार ने अब जनता की राय मांगी है. सरकार ने इस संबंध में विज्ञापन जारी करके लोगों से छह सवाल किए हैं. इनके जवाब 8 फरवरी तक देने की अपील की गई है.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने ट्रैफिक पर ऑड-इवन का फॉर्मूला लागू किया था. सरकार का दावा है कि एक से 15 जनवरी तक लागू रहे इस फॉर्मूले के दौरान प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. सरकार ने फॉर्मूला लागू करने से पहले यह कहा था कि 15 दिन बाद फॉर्मूले की समीक्षा होगी और अगर इसे प्रभावी पाया गया तो ही दोबारा लागू किया जाएगा.
दूसरे चरण में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट?
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि दूसरे चरण में ऑड-इवन फॉर्मूले में दो पहिया वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है और महिलाओं को फॉर्मूले से मिल रही छूट खत्म कर दी जाएगी. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ाने के बाद ही दो पहिया वाहनों पर फॉर्मूला लागू होगा.
सरकार ने विज्ञापन के जरिए पूछे हैं ये छह सवाल-
1. क्या दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम दोबारा लागू की जानी चाहिए?
2. यदि हां, तो कब से- 14 फरवरी, 1 मार्च, 1 अप्रैल या 1 मई?
3. दोबारा इसे कितने दिनों के लिए लागू किया जाए- 15 दिन, एक महीने, हर महीने 15 दिन या हमेशा के लिए?
4. यदि ऑड-इवन दोबारा लागू होता है तो, क्या दूसरी कार खरीदेंगे?
5. इस बार किस-किस को छूट दी जानी चाहिए?
6. कोई अन्य सुझाव, यदि हो तो?
ब्रजेश मिश्र