कपिल मिश्रा ने रखा राजघाट पर मौन व्रत, शाम 5 बजे करेंगे खुलासा

उन्होंने सुबह ट्वीट भी किया, मैं बापू से पूछूंगा कि क्या दिल्ली को एक भ्रष्ट व्यक्ति के हाथों बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने अधिकारियों के लिए उपराज्यपाल से लड़ाई करता है वह अरबपतियों से डील करता है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

आम आदमी पार्टी ने भले ही राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हो. लेकिन इस पर अभी भी घमासान जारी है. दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा भी राज्यसभा टिकट पर घमासान के बीच आज राजघाट पर मौन धारण कर प्रदर्शन किया. शाम पांच बजे कपिल मिश्रा कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं.  

उन्होंने सुबह ट्वीट भी किया, मैं बापू से पूछूंगा कि क्या दिल्ली को एक भ्रष्ट व्यक्ति के हाथों बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने अधिकारियों के लिए उपराज्यपाल से लड़ाई करता है वह अरबपतियों से डील करता है.

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. इनमें आप नेता संजय सिंह, कारोबारी सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम है.

कुमार विश्वास ने किया था बड़ा हमला

टिकटों के ऐलान के बाद विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं.

कुमार विश्वास ने क्या कहा?

प्रतिक्रिया देते हुए कुमार ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है. मैं अरविंद और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं. नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है. कुमार ने कहा कि नैतिक रूप से एक कवि, मित्र और आंदोलनकारी की जीत हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement