कुमार विश्वास 3 दिन में देंगे केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर जवाब- कपिल मिश्रा

कपिल ने इस मसले में ट्वीट करके बताया कि कुमार विश्वास ने 16 हजार पन्नो का सबूत इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक कार्यकर्ता प्रभात के द्वारा स्वीकार कर लिया है और कहा है कि तीन दिनो में इसका जवाब देंगे.

Advertisement
कपिल ने कुमार विश्वास को दिए भष्टाचार के सबूत कपिल ने कुमार विश्वास को दिए भष्टाचार के सबूत

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार संबंधी सबूतों को स्वीकार कर लिया है और तीन दिन में कोई जवाब देने की बात कही है.

बीते दिनों भष्टाचार के सबूत लेकर कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के घर भी गए थे पर उस वक्त कुमार नहीं मिले थे. तब से कपिल मिश्रा लगातार कुमार विश्वास से भ्रष्टाचार के मामलों पर उनकी राय जानने की कोशिश में जुटे थे. कपिल ने इस मसले में ट्वीट करके बताया कि कुमार विश्वास ने 16 हजार पन्नो का सबूत इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक कार्यकर्ता प्रभात के द्वारा स्वीकार कर लिया है और कहा है कि तीन दिनो में इसका जवाब देंगे.

Advertisement

लोकायुक्त को भी सौपेंगे सबूत
कपिल मिश्रा ने इन सभी सबूतों को दो दिन के भीतर यानी मंगलवार तक लोकायुक्त को देने की बात कही है. कपिल ने कहा कि वो पहले ही केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ कई एफआईआर, सीबीआई और एसीबी में दर्ज करा चुके है अब लोकायुक्त में भी भ्रष्टाचार के सबूत देंगे. आम आदमी पार्टी से बर्खास्त होने के बाद कपिल मिश्रा लगातार केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक तौर पर दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement