दिल्ली विस: प्रदर्शनकारियों के साथ कपिल मिश्रा भी लिए गए हिरासत में

लोगों का आरोप था कि बादली विधानसभा क्षेत्र में ना तो कोई बड़ा सरकारी अस्पताल है और न ही कोई मोहल्ला क्लीनिक.

Advertisement
दिल्ली विधानसभा के बाहर हिरासत में लिए गए कपिल मिश्रा दिल्ली विधानसभा के बाहर हिरासत में लिए गए कपिल मिश्रा

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दिल्ली विधानसभा के बाहर बुधवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इनकी मांग थी कि इनके इलाके में वर्षों से अटका पड़ा अस्पताल का काम जल्द शुरू किया जाए. इस दौरान कपिल मिश्रा समेत सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इन लोगों का आरोप था कि बादली विधानसभा क्षेत्र में ना तो कोई बड़ा सरकारी अस्पताल है और न ही कोई मोहल्ला क्लीनिक. इसके चलते इलाके के लोगों को छोटे-मोटे उपचार से लेकर बड़ी बीमारियों के उपचार के लिए दिल्ली के दूसरे इलाकों में जाना पड़ता है, जिसमें काफी वक्त लगता है.

Advertisement

इलाके के लोग लंबे वक्त से इलाके में अस्पताल के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली सरकार का ध्यान खींचने के लिए बुधवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि कई साल बीत जाने के बाद भी यहां अस्पताल नहीं बन पाया है.

मालूम हो कि बादली के सिरसपुर इलाके में साल 2008 में उस वक़्त के स्वास्थ्य मंत्री योगानंद शास्त्री ने अस्पताल की आधारशिला रखी थी, लेकिन अब तक अस्पताल नहीं बना. दिल्ली की वर्तमान सरकार ने मई 2015 में यहां अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना तैयार की थी, लेकिन दोनों ही योजनाएं कागजों से आगे नहीं बढ़ सकीं.

लोगों को मिला कपिल मिश्रा का साथ

अस्पताल की मांग कर रहे बादली के लोगों को दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का भी साथ मिला. विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान कपिल मिश्रा भी प्रदर्शनकारियों के साथ थे. कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुद्दों पर भी बहस होनी चाहिए और इसलिए वो इन लोगों के साथ आये हैं.

Advertisement

प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. प्रदर्शन कर रहे कपिल मिश्रा समेत सभी लोगों को बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर बस से रवाना किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement