JNU में एक बार फिर छात्रों ने किया VC का घेराव

जेएनयू में छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को लेकर हुए मार्च के बाद प्रदर्शन से एक बार फिर माहौल गर्मा गया है, मार्च के बाद सैकड़ों छात्रों ने कुलपति आवास का रुख किया, उसके बाद कुलपति ने ट्वीट करके कहा कि एक बार फिर से सैकड़ों छात्रों ने उनके आवास का घेराव किया.

Advertisement
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

जेएनयू में छात्र नजीब अहमद की बरामदगी को लेकर हुए मार्च के बाद प्रदर्शन से एक बार फिर माहौल गर्मा गया है, मार्च के बाद सैकड़ों छात्रों ने कुलपति आवास का रुख किया, उसके बाद कुलपति ने ट्वीट करके कहा कि एक बार फिर से सैकड़ों छात्रों ने उनके आवास का घेराव किया.

ट्वीट के जरिए ही कुलपति ने प्रदर्शन खत्म करने की मांग की, तकरीबन 2 घंटे बाद सुरक्षाकर्मियों की मदद से छात्रों को वहां से हटाया गया. इस पूरे मसले पर जहां एबीवीपी ने आयसा के इस कदम की निंदा की है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ जेएनयू छात्र संघ और आयसा ने कुलपति के दावों को बेबुनियाद बताया है. फिलहाल जेएनयू में स्थिति सामान्य है और सोमवार को वीसी जगदीश कुमार नजीब के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे.

एबीवीपी के नेता सौरभ शर्मा ने कहा कि आइसा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से वीसी का घेराव करने की कोशिश की और उनके खिलाफ नारेबाजी की, ये बेहद गलत है. नजीब की बरामदगी की हम लोग भी मांग करते हैं लेकिन आइसा का ये तरीका कतई जायज नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement