कश्मीर में अलर्ट के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, दोगुनी हुई सुरक्षा

कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल मीटिंग की. जिसके बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

Advertisement
दिल्ली में अलर्ट जारी (फोटो-Aajtak) दिल्ली में अलर्ट जारी (फोटो-Aajtak)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाई लेवल मीटिंग की. जिसके बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं. सीआईएसएफ की स्पेशल टीम में स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वॉड भी शामिल है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे पालिका बाजार में चेकिंग की गई. यही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की भी तलाशी ली गई. दिल्ली पुलिस  हर तरह की चौकसी बरत रही है. अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस किसी भी मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है.

कश्मीर में आतंकी हमले के अलर्ट जारी किए गए हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने वायुसेना से अमरनाथ यात्रियों को घाटी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है.

बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के निशाने पर तीर्थयात्री और सुरक्षा बल के जवान हैं. खबर मिली है कि कश्मीर घाटी के पुंछ के शाहपुर सेक्टर से सटे सीमा के उस पार पीओके के नेजा पीर सेक्टर में टेरर लॉन्च पैड में आतंकी तैयार बैठे हैं.

Advertisement

जहां एक तरफ कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने पर राजनीतिक गलियारे में कई सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की घोषणा जल्द होने वाली है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल लगातार आपस में बैठक और चर्चा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement