जामिया गोलीकांड: पुलिस का अमानवीय चेहरा, घायल छात्र को बैरिकेड में घुसने नहीं दिया

Jamia Firing: घायल छात्र शादाब के बाएं हाथ में जख्म है. उसके हाथ में गोली लगी है. शादाब के एक मित्र के मुताबिक, एक गोली उसके शरीर में फंसी है. अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया है.    

Advertisement
Jamia Firing: घायल छात्र को बैरिकेड फांद कर होली फैमिली अस्पताल जाना पड़ा Jamia Firing: घायल छात्र को बैरिकेड फांद कर होली फैमिली अस्पताल जाना पड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

  • घायल छात्र एम्स ट्रॉमा सेंटर में दाखिल
  • बैरिकेड फांद कर अस्पताल पहुंचा छात्र

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने भीड़ पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना में पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिस वक्त यह घटना हुई, वहां सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन मदद में कोई आगे नहीं आया. बाद में घायल छात्र को बैरिकेड फांद कर उस पार जाना पड़ा. इस काम में भी उसके दोस्तों ने ही मदद की. घायल छात्र का नाम शादाब है.

Advertisement
इस घटना के बाद शादाब की दोस्त आमना ने मीडिया से कहा, "हम लोग पुलिस से मदद मांग रहे थे लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक कि शादाब को बैरिकेड फांद कर होली फैमिली अस्पताल में जाना पड़ा. उसके बाएं हाथ में जख्म है. उसके हाथ में गोली लगी है". शादाब के एक और दोस्त मिलन ने कहा, "शादाब को हाथ में गोली मारी गई. एक गोली उसके शरीर में फंसी है. अस्पताल में उसका सीटी स्कैन कराया गया है".

बैरिकेड फांदता शादाब

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है हमलावर युवक, फायरिंग से पहले FB पर था LIVE

पुलिस हमलावर के दावे की जांच कर रही है. घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है. वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है.

Advertisement

इस घटना के बारे में साउथ ईस्ट जिले (दिल्ली) के डीसीप चिनमॉय बिस्वाल ने कहा, छात्र (शादाब फारूक) को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसे अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है. हिरासत में लिए गए हमलावर (गोपाल) से पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें: पुल‍िस के सामने लहराई प‍िस्तौल, जाम‍िया प्रोटेस्ट में फायर‍िंग की देखें तस्वीरें

दरअसल, गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था. हालांकि इस मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं थी. लिहाजा पुलिस मार्च को रोकने के लिए पहले ही होली फैमिली अस्पताल के पास भारी संख्या में मौजूद थी. पुलिस अधिकारी मार्च निकाल रहे लोगों से बात कर रही थी. तभी एक युवक भीड़ के बीच से निकल कर सामने आया और नारेबाजी करते हुए फायरिंग कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement