दिल्ली में हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव को लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी

Delhi Violence: दिल्ली पुलिस ने एसएन श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर(लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया है. दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में अब तक 13 लोगों की हो चुकी मौत Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में अब तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

aajtak.in

  • ,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

  • CAA हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत
  • SN श्रीवास्तव को मिली विशेष जिम्मेदारी

दिल्ली में नागरिकता कानून(सीएए) पर भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में संवेदनशील स्थिति के बीच दिल्ली पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर(लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अब भी सवेंदनशील स्थिति बनी हुई है. पुलिस का दावा है कि स्थिति सामान्य है, लेकिन हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस,ए एसएसपी और आईटीबीपी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पूरे एक महीने के लिए धारा 144 लागू है. अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने दिल्ली हिंसा पर कहा है कि दिल्ली पुलिस हिंसा से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. दिल्ली पुलिस प्रभावित इलाकों में मुस्तैद है और हालात को काबू में कर लिया है. पुलिस हालात पर पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस को जैसी ही हिंसा की जानकारी मिल रही है, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज तुरंत कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: हिंसा पर दिल्ली पुलिस की अपील- काबू में हालात, अफवाहों पर ध्यान न दें

दिल्ली हिंसा में अब तक 13 की मौत

दिल्ली पुलिस से मुताबिक अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. 11 एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है. कुल 150 से ज्यादा लोग घायल हैं. हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी जिन्हें अंतिम श्रद्धांजलि मंगलवार शाम को दी गई. 56 पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का आदेश

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमुल्य पटनायक ने भी दिल्ली हिंसा पर बयान दिया है. अमुल्य पटनायक ने कहा है कि कुछ न्यूज एजेंसियां दावा कर रही हैं कि दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है. यह बेहद गलत है. गृह मंत्रालय हमारा समर्थन कर रहा है. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल है. दिल्ली पुलिस ऐसे दावों का खंडन करती है.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence LIVE: दिल्ली हिंसा में अब तक 13 की मौत, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

अमुल्य पटनायक ने कहा कि उपद्रवियों को हिंसा नहीं करने दी जाएगी . दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बल, सीएपीएफ और सीनियर पुलिस अधिकारी उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में तैनात हैं. पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है. हालात सामान्य हो रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से संयम बरतने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली में अराजक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं. मिश्रित जनसंख्या वाली जगहों पर नजर रखी जा रही है. जिन इलाकों में हिंसा हुई है, वहां पर तंग गलियां हैं.

Advertisement

पुलिस को ऐसे में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस लगातार काम कर रही है. पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगी हुई है. वरिष्ठ अधिकारी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement