गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने के खिलाफ यूथ कांग्रेस करेगी संसद घेराव

गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस ने बुधवार को संसद का घेराव करने का ऐलान किया है.

Advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

  • गांधी परिवार की सुरक्षा से SPG हटाए जाने पर सियासत
  • यूथ कांग्रेस बुधवार को करेगी संसद का घेराव
  • शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में भी उठा मुद्दा

गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस ने बुधवार को संसद का घेराव करने का ऐलान किया है.

मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में भी कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के सदस्यों ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के मुद्दे पर सरकार पर सुरक्षा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया.

Advertisement

शून्यकाल में मुद्दे पर चर्चा करने की दोनों दलों की मांग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया. मना करने के बावजूद वे सदन में लगभग एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे , जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बच्चों -राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा को खतरा बताते हुए प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी.

गांधी परिवार को दी गई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा इसी महीने वापस ले ली गई थी और उन्हें केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सुरक्षा दे दी गई थी.

एसपीजी सुरक्षा सोनिया, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका के नई दिल्ली स्थित आवासों से हटा ली गई है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को हुई हत्या के बाद गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement