Delhi Rainfall: दिल्ली और आसपास के इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दिया अपडेट

दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्य फरवरी और मार्च महीने से ही गर्मी का सितम झेल रहे थे. बुधवार की शाम एनसीआर में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के दौरन दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
IMD rainfall update IMD rainfall update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

होली के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के दौरन दिल्ली और आसपास के इलाकों (आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज) में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं जाहिर की है. वहीं हरियाणा के पलवल में भी हल्की बारिश के आसार हैं.  

Advertisement

गर्मी से मिली राहत

बता दें कि होली से पहले दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्य फरवरी और मार्च महीने में ही गर्मी का सितम झेल रहे थे. ऐसे में बुधवार की शाम एनसीआर में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. माना जा रहा था. 9 मार्च को भी मौसम ऐसा रहेगा. हालांकि, दोपहर तक बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने एक बार और करवट ली है. आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. 

दिल्ली के मौसम का हाल

नोएडा में दर्ज की गई बारिश

दिल्ली में अगले 2 घंटे बाद बारिश के आसार हैं. हालांकि, उससे पहले नोएडा में हल्की- फुल्की बारिश देखी गई है. बता दें कि होली वाले दिन भी एनसीआर में बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई थी.

Advertisement

10 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में आज अभी तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. आसमान में अगले कुछ घंटे तक बादल छाए रहेंगे. हालांकि, आईएमडी के मुताबिक 10 मार्च को आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गर्मी में फिर से इजाफा हो सकता है. दरअसल आईेमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा. इससे तापमान मे इजाफा होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement