Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से गिरा पारा, औसत से कम तापमान के बीच जान लें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Rains: दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Today Rain: दिल्ली में बारिश Delhi Weather Forecast Today Rain: दिल्ली में बारिश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • दिल्ली में सुहावना रहेगा मौसम
  • 4 दिन तक बारिश के आसार

Delhi Weather Forecast Today:  देश की राजधानी में पिछले 2 दिनों से हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज, 7 अगस्त को भी बारिश हुई है. बारिश की गतिविधियों के बीच दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Advertisement

आईएमडी के अनुसार, आज आसमान में बादल छाए रहने के बीच हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया है. IMD के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 दर्ज की गई थी. 

अगले 3 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल यानी सोमवार को भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ उत्तर की ओर आ चुका है. यही वजह है कि पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश देखी जा रही है. हालांकि, बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलजमाव देखने को मिला है. वहीं, कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति नजर आई.

Advertisement

यहां भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट नजर आ सकती है, जिसके चलते उमस में और कमी आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में अब मौसमी गतिविधियां कम होने वाली हैं लेकिन दिल्ली एनसीआर में हल्की फुल्की बारिश अभी जारी रहेगी. ऐसे में तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement