Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन के Community Transmission के मिले सबूत, शोध में दावा

कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन को ही ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ (ILBS) ने एक शोध किया है, जिसमें दिल्ली में ओमिक्रॉन (B1.1.529) के शुरुआती कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सुबूत मिले हैं. 

Advertisement
दिल्ली में शुरुआती कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का लगा पता (सांकेतिक फोटो) दिल्ली में शुरुआती कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का लगा पता (सांकेतिक फोटो)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था शोध
  • दिल्ली के पांच जिलों से इकट्ठा किए गए थे नमूने

कोरोना वायरस भारत ही नहीं पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में रोज़ाना तेज रफ्तार से बढ़ रहे मामलों को कोरोना की तीसरी लहर भी कहा जा रहा है. साथ ही, इसकी सबसे बड़ी वजह ओमिक्रॉन को ही बताया गया है. 

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ (ILBS) ने एक शोध किया है, जिसमें दिल्ली में ओमिक्रॉन (B1.1.529) के शुरुआती कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सुबूत मिले हैं. 

Advertisement

ILBS द्वारा किए गए इस शोध में 264 मामलों को शामिल किया गया था. शोध से पता चलता है कि इनमें से 68.9% यानी 182 मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए, जबकि 31.06% यानी 82 मामले ओमिक्रॉन के थे. ओमिक्रॉन के ज़्यादातर मामले एसिंम्पोमैटिक (n=50,61%) थे और इन्हें अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं थी.

 

25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था शोध

इनमें से 87.8% मामले यानी कुल 72 केस पूरी तरह से वैक्सिनेटेड थे. 39.1% मामले (n=32) ऐसे थे जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी या संक्रमितों के साथ संपर्क था. जबकि 60.9 (n=50) प्रतिशत मामलों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन देखा गया था. शोध में यह भी पता चला कि कम्यूनिटी में ओमिक्रॉन के मामलों में रोज़ाना 1.8% से 54% की तीव्र वृद्धि देखी गई है.

इस शोध को 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था, जिसके तहत सभी आरटी-पीसीआर पॉज़िटिव मामलों के श्वसन नमूनों को दिल्ली के पांच जिलों से इकट्ठा किया गया था और उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी. इन सभी नमूनों की पूरी डेमोग्रीफिक्स और क्लीनिकल डिटेल रिकॉर्ड किए गए थे.

Advertisement

जनवरी में बेहद तेज़ी से बढ़े मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले जनवरी में काफी तेजी से बढ़े हैं. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस सामने आए. 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस सामने आए. 

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में, कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन में ही कोरोना से 34 मौतों की पुष्टि हुई है. इन नए आंकड़ों से दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 30.64% हो गया है. वहीं, 26,236 लोग रिकवर भी हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement