सोमवार को भी दिल्ली एयपोर्ट पर तैनात 18 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. ये सभी लोग क्वारनटीन में थे और बीते 10 दिनों से ड्यूटी पर नहीं थे.
संक्रमित सुरक्षाकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते 10 दिनों से क्वारनटीन किया गया है. संपर्क में आए सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी में रखा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के कुल 57 जवान कोरोना संक्रमित हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या 26 पहुंच गई है. कोलकाता में 3, चेन्नई में 2, हैदराबाद में 1, झारखंड में 4 सीआईएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित हैं.
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से भी एक-एक मामले सामने आए हैं. अब तक सीआईएसएफ के 137 जवान कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में 14,465 लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,465 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 7,223 है. दिल्ली में अब तक 288 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में अब तक 4,337 की मौत
कोरोना वायरस अब देश में महामारी बन गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 1,51,767 से ज्याादा हो गए हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 83,004 हो गई है. देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 64,425 हो गई है, वहीं अब तक 4,337 लोग इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
जितेंद्र बहादुर सिंह