स्वच्छता दिवस पर स्मार्ट टॉयलेट की शुरुआत, 5 रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी

वाटर एटीएम के जरिये लोग 2 रुपये से लेकर 20 तक पानी निकाल सकते हैं. एक लीटर पानी 5 रुपये में, 10 लीटर पानी 10 रुपये में और 20 लीटर पानी 20 रुपये में निकाल सकते है. कॉइन और कार्ड दोनों फैसिलिटी है. इस तरह के 35 वाटर एटीएम पूरी एनडीएमसी एरिया में लगाने की योजना हैं.

Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ ने किया उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ ने किया उद्घाटन

अंजलि कर्मकार / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

गांधी जयंती के मौके को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए एनडीएमसी ने स्मार्ट टॉयलेट की पहल की. इसका उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. स्मार्ट टॉयलेट के साथ आपको एटीएम और वाटर एटीएम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

वाटर एटीएम के जरिये लोग 2 रुपये से लेकर 20 तक पानी निकाल सकते हैं. एक लीटर पानी 5 रुपये में, 10 लीटर पानी 10 रुपये में और 20 लीटर पानी 20 रुपये में निकाल सकते है. कॉइन और कार्ड दोनों फैसिलिटी है. इस तरह के 35 वाटर एटीएम पूरी एनडीएमसी एरिया में लगाने की योजना हैं.

Advertisement

महिला-पुरुष दोनों के लिए ये निशुल्क स्मार्ट टॉयलेट की फैसिलिटी है. महिला टॉयलेट के साथ सेनिटेरी पैड्स की भी मशीन हैं, जहां पर कॉइन डाल कर महिलाएं पैड्स भी खरीद सकती हैं. इस तरह की स्मार्ट सविधाओं वाला स्मार्ट टॉयलेट एनडीएमसी की अच्छी पहल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement