मेट्रो के अवैध निर्माण पर LG, दिल्ली पुलिस और DMRC को HC का नोटिस

DMRC द्वारा साउथ दिल्ली के आईएनए (INA) मेट्रों स्टेशन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर DMRC समेत एलजी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है. 

Advertisement
HC का मेट्रो के अवैध निर्माण पर  DMRC को नोटिस HC का मेट्रो के अवैध निर्माण पर DMRC को नोटिस

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. DMRC द्वारा साउथ दिल्ली के आईएनए (INA) मेट्रों स्टेशन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर DMRC समेत एलजी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है.  

सड़क को कर दिया पतला

कोर्ट के मुताबिक इन सभी को 16 फरवरी तक कोर्ट में अपना पक्ष रखना है. बता दें कि  हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई है, जिसमें आईएनए मेट्रो स्टेशन में इंटरचेंज के लिए बन रही इमारत को बिना पीडब्लयूडी की इजाजत के बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं इस निर्माण के लिए 60 फुटा सड़क को 15 फुट का कर दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर भर्ती, कई पदों पर मिलेगी नौकरी

दुर्घटना की संभावना बढ़ी

याचिका में कहा गया है कि इस निर्माण के कारण न सिर्फ आईएनए और साउथ एक्स जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं बल्कि हर रोज आम लोगों के लिए यहां से गुजरना दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है.

इलाके के लोगों ने दी याचिका

बता दें कि निर्माण के लिए रोड़ के इतना छोटा कर दिया गया है कि जिसके कारण वहां रहने वाले आम लोगों के लिए भी मुश्किलें बढ गई हैं. उसी इलाके के दो स्थानीय लोग मंजीत सिंह चुग और अंकुश वोहरा ने ही दिल्ली हाईकोर्ट में ये याचिका लगाई है.

मेट्रो के बढ़े किराये को लेकर छात्रों ने किया occupy मेट्रो मूवमेंट

पीडब्लयूडी (PWD) की इजाजत भी नहीं ली

Advertisement

याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि पीडब्लयूडी के रोड पर हो रहे डीएमआरसी के इस निर्माण को हटाया जाए क्योकि साउथ दिल्ली के इस हिस्से में पहले से ही ट्रैफिक जाम की भारी समस्या है और वहीं दूसरी तरफ DMRC ने इस निर्माण के लिए पीडब्लयूडी से भी इजाजत नहीं ली, यानि ये निर्माण भी अवैध है.

बता दें कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है और 16 फरवरी को कोर्ट इस मामलें में अगली सुनवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement