ओमिक्रॉन संकट में चुनावी रैलियों का क्या होगा? स्वास्थ्य मंत्रालय बोला - चुनाव आयोग लेगा फैसला

मंत्रालय ने आजतक के इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या हो रही रैलियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय स्वत: संज्ञान ले सकता है? पॉल ने कहा कि हमने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, हम सभी से इसे पालन करने का अनुरोध करते हैं.

Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल. (फाइल फोटो) स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल. (फाइल फोटो)

मोहित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • मंत्रालय ने आजतक के स्वत: संज्ञान वाले सवाल को टाला
  • कहा- रैलियों का फैसला चुनाव आयोग का

चुनावी राज्यों में होने वाली रैलियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफ्रिंग में कहा कि चुनाव से संबंधित मामलों पर चुनाव आयोग फैसला लेता है. वहीं नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि हमें कम्यूनिटी स्प्रेड को रोकना है. उन्होंने भी कहा कि चुनाव आयोग रैलियों के संबंध में फैसला लेती है. मंत्रालय ने आजतक के इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या हो रही रैलियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय स्वत: संज्ञान ले सकता है? पॉल ने कहा कि हमने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, हम सभी से इसे पालन करने का अनुरोध करते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन कोरोना के मरीजों में सीडीसी के दिशा निर्देशों के मुताबिक, कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन रोगियों के लिए आइसोलेशन की अवधि को तय करने की योजना नहीं है. मंत्रालय ने उन कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने को भी उचित ठहराया जिनमें कम लक्षण हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम इस समय सतर्कता बरत रहे हैं. हम कोरोना मरीज की पहचान करते हैं फिर उसके कॉन्टैक्ट को ट्रेस करते हैं. 

बता दें कि गुरुवार को चुनाव आयोग ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों पर बात की गई. आयोग ने बताया कि यूपी के सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है. अब साफ है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement