दिल्ली: यमुना खादर इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, NSG की टीम ने किया डिफ्यूज

Hand Grenade found in Delhi: दिल्ली में विस्फोटक मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसा संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी सामने आई थी.

Advertisement
दिल्ली के यमुना खादर में मिले हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करते पुलिसकर्मी और एनएसजी की टीम. दिल्ली के यमुना खादर में मिले हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करते पुलिसकर्मी और एनएसजी की टीम.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:25 AM IST
  • 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली से मिला था हैंड ग्रेनेड
  • सीमापुरी इलाके में घर से मिल चुका है आईईडी

दिल्ली के यमुना खादर इलाके में शनिवार देर रात हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद NSG की टीम को मौके पर बुलाया गया और टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रेनेड को डिफ्यूज किया.

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात उन्हें डीएनडी के निकट यमुना खादर में एक हैंड ग्रेनेड मिलने की जानकारी मिली. इसके बाद मौके पर तत्काल मयूर विहार के एसीपी और एसएचओ एसीपी पहुंच गए. दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके साथ ही NSG की टीम को बुलाया गया, जिसने ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिया. पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड देखने में पुराना लग रहा था.

Advertisement

दिल्ली में विस्फोटक मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसा संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी सामने आई थी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची थी और इलाके को घेर लिया था. बम स्क्वॉड की टीम ने वहां इस मामले की जांच की थी.

इससे पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी मिला था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किया था. यहां एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट मिला था. इसके अलावा, दिल्ली में गाजीपुर फूल मंडी इलाके में भी विस्फोटक से भरा बैग मिला था, इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट मिश्रण था. इसका वजन करीब 3 किलो था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2021 में एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी राजधानी को दहलाने की फिराक में था. आतंकी के पास से स्पेशल सेल ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे. इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement