गुरमेहर के पक्ष में उतरी AAP की महिला विंग, दिल्ली कमिश्नर से की शिकायत

गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया में मिली रेप की धमकी और ABVP के खिलाफ कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मंगलवार को शिकायत की.

Advertisement
आप नेता आतिषी, विधायक अल्का लाम्बा और सरिता सिंह आप नेता आतिषी, विधायक अल्का लाम्बा और सरिता सिंह

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया में मिली रेप की धमकी और ABVP के खिलाफ कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मंगलवार को शिकायत की.

आप नेता आतिषी, विधायक अल्का लाम्बा और सरिता सिंह दोपहर 12 बजे शिकायत करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे. हालांकि वक्त मिलने का दावा करने के बावजूद पुलिस कमिश्नर से 'आप' महिला नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई.

Advertisement

आजतक से हुई बातचीत में आतिषी ने कहा कि गुरमेहर कौर बहुत डर गईं, उन्हें दिल्ली छोड़कर जाना पड़ा. रामजस मामले में ABVP समर्थकों और सोशल मीडिया पर रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि गुरमेहर कौर ट्वीट करके पहले ही कह चुकी हैं कि वो डरी हुई नहीं हैं.

आतिषी ने पूरे मामले में 'आप ' के राजनीति करने के सवाल पर कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति जरुरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement