गूगल से तेज चलता है इस नन्ही परी का दिमाग, देगी 10वीं का एग्जाम

विभूति अभी महज 6 साल की हैं. मगर उनका दिमाग मानो 15 साल के बच्चे से भी ज्यादा काम करता है. विभूति को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है. यही वजह है कि ये नन्हीं परी खुदे से दोगुनी उम्र के बच्चों जैसे कारनामे करती है.

Advertisement
विभूति की उम्र महज 6 साल है विभूति की उम्र महज 6 साल है

जावेद अख़्तर / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोलना और चलना सीख रहे होते हैं, उस अवस्था में अगर कोई छोटो सी परी दसवीं क्लास के फॉर्मूले मिनटों में सुना दे, तो आप क्या कहेंगे. हैरानी की बात नहीं है, विभूति ऐसे ही कारनामे करती हैं.

 

विभूति अभी महज 6 साल की हैं. मगर उनका दिमाग मानो 15 साल के बच्चे से भी ज्यादा काम करता है. विभूति को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है. यही वजह है कि ये नन्हीं परी खुदे से दोगुनी उम्र के बच्चों जैसे कारनामे करती है.

Advertisement

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि विभूति को दसवीं क्लास के फॉर्मूले जुबानी याद हैं. जबकि विभूति खुद दूसरी क्लास की स्टूडेंट हैं. इतना ही नहीं विभूति को इस छोटी उम्र में जनरल नॉलेज के करीब 800 प्रश्न भी जुबानी याद हैं.

 

हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत पढ़ने में सक्षम

विभूति का दिमान जितना अच्छा सवाल याद करने में है, वो पढ़ने में भी उतनी ही अच्छी है. विभूति हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत बहुत आसानी से पढ़ लेती है.

 

BBRF तराशेगा विभूति का हुनर

विभूति की इस विलक्षण प्रतिभा को BBRF (ब्रेन बिहेवियर रिसर्च फाउंडेशन) ने तराशने का बीड़ा उठाया है. फाउंडेशन ने बताया कि विभूति को अलग अलग विषयों की पढ़ाई कराई जाती हैं, यही वजह है कि विभूति अपने उम्र के दूसरे बच्चों से पढ़ाई में काफी तेज़ है. इसके अलावा विभूति की कैल्कुलेशन्स और लोगिरिथम्म को समझने की प्रतिभा भी कमाल है. BBRF ने विभूति के ब्रेन मैपिंग में भी कुछ विलक्षण एक्टिविटीज़ देखी हैं जो उसकी उम्र के बच्चों से कहीं आगे हैं.

Advertisement

 

हाई लेवल IQ

ब्रेन मैपिंग में विभूति का IQ लेवेल भी बहुत हाई पाया गया है. यही वजह है कि वो आसानी से मुश्किल चीजें आसानी से समझ पाती है.

फिलहाल विभूति दसवीं क्लास का एग्जाम देने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए उसे अलग से क्लास दी जा रही हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement