क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली हाई कोर्ट मे एक याचिका लगाई है कि राजधानी दिल्ली में बिना इजाज़त के एक पब मालिक क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम इस्तेमाल कर रहा है. याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पब मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इससे पहले 13 दिसंबर को इस याचिका को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि इससे क्रिकेटर की इमेज को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा. अब गौतम गंभीर ने ये डबल बेंच के सामने याचिका लगाई है.
याचिका पर हाइकोर्ट मे सुनवाई के दौरान क्रिकेटर गौतम गंभीर के वकील राजीव नायर ने दलील दी कि पब का नाम सीधे तौर पर उनके नाम से ही जुड़ता है न की किसी और के नाम से. याचिका में कहा गया है कि गौतम गंभीर के नाम से चल रहे पब से जनता के बीच भ्रम की स्थिति बनी है कि इसका गौतम गंभीर से किसी तरह से संबंध तो नहीं है.
गंभीर के वकील ने दलील दी कि साल 2015 में पहले राजौरी गार्डन में पहला रेस्टोरेंट ब्लू वेव्स बाई गौतम गंभीर के नाम से शुरू हुआ और फिर राजौरी गार्डन में प्ले रीलोडेड बाई गौतम गंभीर के नाम से शुरू किया गया. याचिका में यह भी बताया गया है कि पब मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है, जिसका वह गलत इस्तेमाल कर रहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.
पूनम शर्मा