अब दिल्ली में विदेशी युवक के साथ मारपीट, जूते चुराने का लगाया आरोप

आरोप है कि विदेशी नागरिक शोरूम में चोरी कर रहा था. उसे ऐसा करते पकड़ लिया गया और जब उसकी शिकायत पुलिस से की गई तो वह पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पेड़ पर चढ़ गया. बाद में पेड़ से नीचे गिर कर चोटिल हो गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

भारत में कहा जाता है 'अतिथि देवो भव:' यानि मेहमान भगवान होता है. लेकिन इन दिनों देशभर से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो इसके उलट हैं. आगरा और सोनभद्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली से एक विदेशी नागरिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में मौजूद एडिडास के शोरूम में एक विदेशी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विदेशी नागरिक का आरोप है कि शोरूम के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की.

Advertisement

हालांकि शोरूम के कर्मचारियों का आरोप है कि विदेशी युवक शोरूम में चोरी कर रहा था. विदेशी नागरिक को ऐसा करते पकड़ लिया गया और जब उसकी शिकायत पुलिस से की गई तो वह पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पेड़ पर चढ़ गया. बाद में वह पेड़ से नीचे गिरकर चोटिल हो गया. पुलिस का कहना है कि शोरूम कर्मचारियों ने बताया है कि विदेशी युवक शोरूम से जूते पहन कर भाग रहा था, लेकिन अभी तक एडिडास की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक जर्मन नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया था. सोनभद्र के अगोरी किला घूमने गए जर्मन नागरिक एरिक विली की राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पिटाई की गई थी और पिटाई करने वाला शख्स रेलवे का इंजीनियर था. इस घटना से कुछ दिनों पहले ही आगरा के फतेहपुर सीकरी में घूमने गए स्विस कपल पर केवल इस बात को लेकर हमला किया गया था कि उन्होंने कुछ युवकों के साथ तस्वीर खिंचवाने से इंकार कर दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement