दिल्ली पुलिस ने बीएसएफ कांस्टेबल जसबीर सिंह को देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले हवाई अड्डे आईजीआई एयरपोर्ट से एक बीजेपी नेता के बैग चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जसबीर नेशनल लेवल का फुटबॉलर रहा है और एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीत चुका है.
सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद
बताया जा रहा है कि जसबीर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सैंकड़ों पुलिसवालों की आंखों के सामने चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसके निशाने पर वीवीआईपी लोगों के बैग होते थे. लेकिन, इस शातिर चोर
की एक-एक करतूत एयरपोर्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
बीजेपी नेता का बैग चुराने पर पकड़ा गया
11 मई को शाम लगभग पांच बजे जसबीर ने बीजेपी नेता हनुमंत सिंह के बैग पर हाथ साफ किया और उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसने एयरपोर्ट पर कन्वेयर बेल्ट से इस नेता का बड़ा बैग चुराया
और वहां से निकल लिया. सामान चुराने के बाद वो अहमदाबाद की फ्लाइट में रवाना हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि जब वो अहमदाबाद जाने के लिए अपना लगेज चेक करवाता है तो उसके पास
कन्वेयर बेल्ट से चोरी किया दूसरा बैग भी था.
सिंगर फाल्गुनी पाठक का भी बैग चुराया था
हनुमंत सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जसबीर की इस करतूत का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने जसबीर को अमृतसर में उसके घर पर रेड कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला है कि जसबीर
ने सिंगर फाल्गुनी पाठक के बैग पर भी हाथ साफ किया था.
लॉन्ग जंप में भी जीत चुका है 7 मेडल
पूछताछ के दौरान जसबीर ने बताया कि चोरी की इन वारदातों के आए पैसों से वो अपनी गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट दिया करता था. जसबीर न सिर्फ एक अच्छा एथलीट था बल्कि साल 2001 में नेशनल लेवल पर फुटबॉल भी
खेला था. जसबीर ने लॉन्ग जंप में 7 और फुटबॉल में 5 मेडल जीते थे. पुलिस की पूछताछ में जसबीर ने कबूल किया है कि वो अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है.
रोहित गुप्ता / शिवेंद्र श्रीवास्तव