दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग, करीब 350 गाड़ियां जलकर खाक, घंटों के बाद पाया काबू

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में सागरपुर पुलिस स्टेशन के मालखाने में अचानक आग लग गई. आग से मैदान में खड़ी करीब 350 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग लगने कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Advertisement
आगे से जली गाड़ियां. आगे से जली गाड़ियां.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है
  • मालखाने में सीज या एक्सीडेंटल गाड़ियां रखी जाती हैं

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर पुलिस स्टेशन के मालखाने में रविवार दोपहर आग लग गई. आग लगने से तकरीबन 250 टू व्हीलर और 100 के लगभग कार जलकर खाक हो  गई. 

डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा के मुताबिक, सगरपुर थाना इलाके में एक बड़े मैदान में केस से जुड़ी गाडियां, अक्सीडेंटल गाडियां रखी गईं थी. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने देखा कि मैदान में खड़ी गाड़ियों में आग लगी है. मामले की जानकारी तुरंत फायर डिपार्टमेंट को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक तकरीबन 250 मोटरसाइकिल और 100 कार जलकर खाक हो चुके थे.

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक, ज्यादातर गाडियां एक्सीडेंटल प्रॉपर्टी थीं. FSL टीम ने मौके पर जाकर तमाम सैंपल इकट्ठा किए हैं जिससे ये पता लगाया जा सकेगा कि आखिर आग लगने की वजह क्या है?

क्या होता है मालखाना

हर पुलिस थाने में एक मालखाना होता है जिसमें केस से जुड़े तमाम दस्तावेज, केस के दौरान सीज की गई केस प्रॉपर्टी, हथियार, ड्रग्स जैसी चीजें रखीं जाती हैं.

सीज की गई गाडियां या एक्सीडेंट में खराब हो चुकी गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि कई बार पुलिस उसे किसी आसपास के मैदान में रखती है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement