नरेला: 15 घंटे बाद काबू में आई फैक्ट्री की आग

बचाव कार्य में जुटे लोगों के लिए बिल्डिंग में घुसना सबसे बड़ी मुश्किल है क्योंकि वहां बहुत ज्यादा मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है. इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement
आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बाहरी दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बीते 24 घंटे से लगी आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. स्थिति यह है कि आग बुझाने के लिए 35 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. अभी भी 5 लोग लापता हैं.

मौके पर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स (NDRF) की टीम भी पहुंच गई है. लापता लोगों में से 2 फायर ऑफिसर्स हैं तो वहीं बाकी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. साथ ही इलाके के डीएम भी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

बचाव कार्य में जुटे लोगों के लिए बिल्डिंग में घुसना सबसे बड़ी मुश्किल है क्योंकि वहां बहुत ज्यादा मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है. इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement