दिल्लीः मुस्तफाबाद में फैक्ट्री में धधक उठी आग, 7 लोग रेस्क्यू कराए

दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 7 लोग रेस्क्यू कर लिए गए हैं. लपटें इतनी भयावह थीं कि दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • इलेक्ट्रिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
  • हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, 1 गंभीर घायल

दिल्ली में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला जा रही है. गुरुवार को बवाना की थिनर फैक्ट्री के बाद मुस्तफाबाद में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि आग इलेक्ट्रिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. 

Advertisement

दमकल विभाग को आज एक फोन कॉल मिली थी. इसमें बताया गया ता कि न्यू मुस्तफाबाद में 33 फीट रोड अकबरी मस्जिद में आग लग गई है. आननफानन में 6 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

बता दें कि मुस्तफाबाद में एक कारखाने में आग इलेक्ट्रिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. इसमें इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि बनाए जाते थे. इमारत की पहली मंजिल पर फैक्ट्री थी. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने के बाद घायलों को GTB अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये इमारत 200 वर्ग गज में बनी है.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को बवाना की थिनर फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि वहां भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि मौके पर 17 फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए भेजा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement